न्यूज शेयर करें

न्यूज डेस्क: गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड गांव के रहने वाले एक युवक को गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद कर लिया। इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया की अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड गांव के रहने वाले एक युवक राजेश कुमार उर्फ राजकुमार यादव बीते 5 अक्टूबर को अपने घर से बनारस जाने के लिए निकला था। लेकिन इस बीच युवक का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं के द्वारा फोन कर 8 लाख रुपए को फिरौती की मांग किया जा रहा था। लेकिन गया पुलिस और जौनपुर(उत्तरप्रदेश) पुलिस के सहयोग से जौनपुर से फिरौती के रकम दिए बिना, युवक को सकुशल बरामद किया गया तथा घटना के शामिल दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या था मामला

एसएसपी आशीष भारती ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया की अतरी थाना क्षेत्र के टेंटुआ टांड गांव के रहने वाले युवक राजेश कुमार उर्फ राजकुमार यादव 5अक्टूबर को शाम में बनारस जाने की बात बताकर घर से निकला था। लेकिन 7 अक्टूबर को दिन में इनके पुत्र के मोबाईल नम्बर से पुत्र के द्वारा कॉल आया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति मुझे पकड़कर रखे है और बोल रहे है। कि 8,40000/-लाख रूपया देने पर ही छोडेगे नही तो जान से मार देगे। जिसके बाद परिजनों ने इस संबंध में अतरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया।

इस मामले को वरीय पूलिस अधीक्षक, गया के द्वारा काफी गंभीरता से लेते हुए इस काण्ड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु स्वंय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी गया, थानाध्यक्ष अतरी, अतरी थाना के अन्य महिला एवं पुरूष पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी, तकनिकी शाखा, गया के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा सशस्त्र बल को शामिल किया गया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि उक्त गठित टीम के द्वारा तकनिकी अनुसंधान करने पर यह पता चला कि उक्त अपहृत व्यक्ति किसी काम से 5अक्टूबर 2023 के शाम में अपने घर से बनारस जाने के लिए निकला लेकिन बनारस जाने के क्रम में उक्त व्यक्ति का सम्पर्क एक अन्य मोबाईल नम्बर जो रांची का है उससे लगातार सम्पर्क में रहा तथा बनारस जाने से पहले अपहृत व्यक्ति रॉची गया इसके बाद अपहत व्यक्ति उक्त मोबाईल नम्बर के धारक दोनों दिनांक 7 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश प्रदेश के जौनपुर गये।

बकाया रुपए की वसूली के लिए किया गया था अपहरण

तत्पश्चात् वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में उक्त गठीत विशेष टीम को तकनिकी अनुसंधान के आधार पर प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु उत्तर प्रदेश के जौनपुर भेजा गया। उत्तर प्रदेश के पुलिस के सहयोग से जौनपुर जिला के मुंगराबाद शाहपुर थानान्तर्गत मादरडीह गोॉव स्थित प्रधान ईट उद्योग का घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त भट्टा स्थित एक कमरा से इस कांड के अपहृत राजेश कुमार उर्फ राजकुमार यादव को बरामद किया गया। वहीं प्रधान ईट उद्योग के मालिक राजेश गोस्वामी उर्फ राजेश गिरी, तथा एक महिला मधु उरॉव उर्फ आशा देवी जो की झारखंड के रांची के रहने वाली है को गिरफ्तार कर लिया गया। अपहरण कर्ता ने बताया की उसका कुछ रूपया राजेश कुमार उर्फ राजकुमार यादव रखे हुए था जिसकी वसूली के लिए महिला मधु उर्राव के साथ मिलकर साजिश के तहत यूपी के जौनपुर लाया गया था। जहां से उसके परिजनों को फोन कर 8 लाख की फिरौती की मांग की जा रही थी।

राजेश गोस्वामी उर्फ राजेश गिरी का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में इनके पास से अपहुत व्यक्ति का फोन जिससे फिरौती की रकम की माँग की जा रही थी तथा घटना को कारित करने में उपयोग किए गए दो अन्य मोबाईल फोन को बरामद किया गया। मधु उरॉव उर्फ आशा देवी को महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तलाशी लेने पर घटना को कारित करने में उपयोग किय गए एक मोबाईल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तार दोनों अभियुक्त ने इस कांड में संलिप्तता स्वीकार किया है। एसएसपी ने बताया की इस घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Categorized in:

Crime, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 12, 2023