न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

डीडीयू आरपीएफ पोस्ट में गिरफ्तार महिला व टीम के अधिकारी व जवान

03 सिंतबर को डीडीयू जंक्शन से दो साल के बच्चे को चुराकर ले गईं एक महिला को आरपीएफ एक टीम ने गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। मामला मगध प्रमंडल के औरंगाबाद जिले के फेसर की रहने वाली पीड़िता से जुड़ा है। बताया गया कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म सं 07 पर देर शाम करीब 08.00 बजे एक महिला यात्री रीना सिंह पति नवीन सिंह निवासी जमालपुर, फेसर, जिला औरंगाबाद (बिहार) अपनें 2 वर्षीय बच्चे समर के साथ सो रही थी। उक्त महिला अपनें बच्चे के साथ डेहरी स्टेशन पर अपने गांव फेसर स्टेशन जाने के लिये आयी थी। जहां उसकी दोस्ती एक अन्य महिला के साथ हो गयी थी। जिसके बहकावे में आकर महिला के साथ डीडीयू स्टेशन पर आयी थी और यहां पीएफ 07 पर गाड़ी की प्रतीक्षा में रही महिला के साथ सो गयी थी। रीना सिंह की जब नींद खुली तो वह अपने 02 वर्षीय बच्चे एवं साथ वाली महिला को नहीं पायी। तो इस संबंध में रीना सिंह ने जीआरपी/डीडीयू में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में उद्भेदन व अपह्नत बालक की खोजबीन हेतु रेसुब पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, सीपीडीएस टीम के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह व आरक्षी अच्छेलाल यादव, कुंदन कुमार सिंह द्वारा जीआरपी डीडीयू के साथ संयुक्त रूप से डीडीयू क्षेत्राधिकार अंतर्गत छानबीन व खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में 06 सितंबर को चन्दौली मझवार स्टेशन से रेसुब/CPDS की टीम एवं जीआरपी द्वारा एक महिला को 2 वर्षीय बालक के साथ गिरफ्तार किया और पूछताछ की गयी। पूछताछ में महिला अपना नाम सबिता उम्र 32 वर्ष, पत्नी विकास पाल, निवासी महावीरगंज, थाना अम्बा, जिला औरंगाबाद बिहार बताई। पूछताछ के क्रम में आगे बताई कि साथ में 2 वर्षीय बच्चे का नाम समर है, जिसे उसने 03.09.2023 को रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफार्म सं0 07 से उठाकर ले गयी थी। तत्पश्चात उक्त आरोपी महिला एवं 2 वर्षीय बालक समर को जीआरपी थाना डीडीयू पर लाया गया। इसके बाद बच्चे के परिजनों को सूचित कर थाना पर बुलाया गया। सही सलामत 2 वर्षीय बच्चे को उसके परिजनों को सपुर्द कर दिया गया।

Categorized in:

Crime, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: September 6, 2023

Tagged in:

, ,