न्यूज शेयर करें

बेलागंज: बुधवार को अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के बैनर तले बेलागंज के कोरमथू गांव में चुन्नू शर्मा की 22वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने चुन्नू शर्मा के समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ आचार्य शंकर दयाल मिश्र उर्फ बाबू पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना और होम कार्य कर किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के वरीय सदस्य बांके बिहारी शर्मा ने कहा कि शहीद चुन्नू शर्मा ने किसान और समाज की सेवा और रक्षा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस समय मगध क्षेत्र सहित पूरा बिहार नक्सली तांडव से त्राहिमाम था। उस स्थिति में चुन्नू शर्मा ने किसान और समाज की रखा और सेवा के लिए अपना युवा जीवन समर्पित कर दिया। मगर नियति को कुछ और हीं मंजूर था।

इस दौरान कोरमथू सद्भावना खेल मैदान में क्रिकेट और फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टीमों ने सद्भावना मैच खेला। वहीं संध्या में क्षेत्रीय लोक गायक गोलू राजा, अभिषेक सिंह, शिवकुमार विक्कू, प्रियंका तिवारी, गुंजन सिंह सहित विभिन्न कलाकारों ने भोजपुरी और लोक गीतों से अपना जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राजीव निराला, समाजसेवी कौशल शर्मा, युवा समाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार, चंद्रभानु कुमार उर्फ निप्पू शर्मा, योगेंद्र शर्मा, वकील चौधरी, युवा समाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार, खेल प्रेमी सह भाजपा नेता आशुतोष कुमार उर्फ बड़े, संतोष कुमार उर्फ छोटे आदि लोग उपस्थित रहे।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 6, 2023