
टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को वैश्य समाज की बैठक हुई। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने पर गहन चर्चा के बाद विस्तार पर जोर दिया गया। बैठक में शामिल वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष ईo सुंदर साहू, सचिव शिव कुमार स्पंदन, डा. अनिल कुमार अनल, श्रवण कुमार आदि ने संबोधित किया और एकजुट होने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष साह ने कहा कि जनगणना में वैश्यों को साजिश के तहत इसकी संख्या 2.31% बताकर वैश्यों को हतोत्साहित किया गया है।
जबकि मौजूदा समय मे राजभोगी जातियों से काफी अधिक लगभग 18.8 प्रतिशत है। उन्होंने नारा दिया जिनकी जितनी संख्या भारी, उनकी हो उतनी भागीदारी। अब नही चलेगी वैश्यों की हकमारी। इस अवसर पर संगठन विस्तार हेतु नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर दीवान को मुख्य संयोजक और रामाशीष प्रजापति, राजेश कुमार, दीपक चौरसिया एवम अमित रंजन गुप्ता को संयोजक मनोनीत किया गया।