जमुआरा में कोल्डस्टोरेज के पास फेंका मिला सामान


टिकारी संवाददाता: थानाक्षेत्र अंतर्गत गुलरियाचक मोड़ पर संचालित एक दुकान का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना गुरुवार की देर रात की बताई गई है। दुकान संचालक मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान से इनभाईटर, बैट्री, होम थियेटर, स्टेप्लाइजर, 10 हजार नगदी सहित अन्य कीमती सामान अपने साथ ले गए और जमुआरा कोल्डस्टोरेज के पास सामानों का बंटवारा किया। जिसमे अनुपयोगी व कम कीमत वाले सामानों को छोड़कर सभी फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद शुक्रवार को टिकारी थाना की पुलिस दुकान का निरीक्षण किया और कार्यवाई का भरोसा दिया है।