वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

‘गयाजी’ में पितृपक्ष मेला अब परवान चढ़ चुका है। हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। इस दौरान कई विशिष्ट लोगों का यहां आगमन हो चुका है और आगमन हो भी रहा है। उनके द्वारा पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान व तर्पण किया जा रहा है। इस बीच 7 अक्टूबर को बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर गयाजी में तर्पण करने के लिए आने वाले हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि इनका विष्णुपद में तर्पण का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसको लेकर लोगों से अपील की गई है कि शनिवार की सुबह 09:00 से 09.20 तक घुघरीतांड़ बाईपास होते हुए नारायणी पुल-बंगाली आश्रम रोड अवधि तक अवरुद्ध/ बंद रहेगा। आमजन एवं पंडा समाज के लोगो से भी अपील की गई है कि इस रुट में उस समय आवागमन नहीं करें। आगे इसके बाद दोपहर 11 बजे से 11:20 दोपहर तक विष्णुपद मंदिर से बंगाली आश्रम होते हुए नारायणी पुल-बाईपास तक का रास्ता अबरुद्ध/बंद रहेगा। इन रास्तों पर उक्त अवधि में कम से कम प्रयोग करने की अपील की गई है। बता दें कि इसके पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गयाजी में पिंडदान व तर्पण कर लौट चुके हैं।

वहीं शुक्रवार को द इंडियन एक्सप्रेस के मालिक चैयरमैन एन्ड मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक गोयनका, पितृपक्ष मेला के अवसर पर पिंडदान करने गयाजी पहुंचे। जिन्होंने ज़िला प्रशासन द्वारा घाट सहित अन्य आवासन स्थलों, विभिन्न पब्लिक प्लेस में सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, यात्रियों के साथ कुशल व्यवहार इत्यादि पर काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेला एक ऐतिहासिक मेला साबित होगा।