वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया-डीडीयू ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर चलती ट्रेन से गिरकर गया जिले के चंदौती में सीएमआर गोदाम में पदस्थापित सहायक प्रबंधक मदन मोहन चौधरी की मौत शनिवार की अहले सुबह हो गई। घटना सोननगर रेल थानांतर्गत जाखिम स्टेशन के पास हुई। शव को बरामद कर सोननगर रेल थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है। रफीगंज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक वी के सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजन रेल थाना पहुंचे। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सोननगर रेल थाना पहुंचे मृतक के परिजन कुमार नवनीत, पिता विजय कुमार ने शव की पहचान की है। जो कि बिहार के भागलपुर जिले के सरखेर गांव, कहलगांव, विक्रमशिला कॉलोनी नियर रेलवे स्टेशन के रहने वाले है। बताया गया कि वाराणसी स्टेशन से मदन मोहन चौधरी 13308 लुधियाना-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस से धनबाद के लिए चले थे। इस बीच जाखिम स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गए, अधिक रक्तस्राव के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की उम्र 42-45 वर्ष के बीच बताई गई है। जिनका बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पास एक अपार्टमेंट है। जानकारी यह भी मिली है कि जिउतिया पर्व को लेकर वे धनबाद जाने के लिए निकले थे। जहां इनकी मां रह रही हैं। बनारस में अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए अपार्टमेंट ले रखे थे। एक जानकारी यह भी मिल रही है कि स्व चौधरी थोड़ा बहुत प्रॉपर्टी डीलर का भी काम किया करते थे।
सहायक प्रबंधक मदन मोहन चौधरी के निधन की खबर गया पहुंचने के बाद यहां संबंधित कार्यालय के अधीनस्थ पदाधिकारी, कर्मचारियों में शोक की लहर है। वहीं इनके जान पहचान वालों ने भी इनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।