न्यूज शेयर करें

छठव्रतियों को होगी सहूलियत और छठ घाट की बढ़ेगी महता

टिकारी संवाददाता: टिकारी का प्रसिद्ध व प्राचीन पंचदेवता तालाब का जीर्णोद्धार हेतु नगर विकास विभाग ने जल-जीवन-हरियाली के तहत योजना को स्वीकृति प्रदान की है। तालाब के सुंदरीकरण के बाद छठव्रतियों को अर्ध्य अर्पण में सुविधा मिलेगी और छठ मेला की महत्ता बढ़ जाएगी। तालाब के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण हेतु नगर परिषद द्वारा विभाग को मॉडल प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया था। नगर विकास एवं आवास विभाग ने योजना के कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 60 लाख रुपया विमुक्त कर दी है। योजना की कुल लागत 80 लाख 23 हजार 345 रुपया है।

क्या है सुंदरीकरण योजना

योजना के तहत तालाब के चारों तरफ से करीब तीन सौ फीट सीढ़ी घाट, खूबसुरती के लिए रेड सैंड स्टोन, लाइट, शौचायल, प्याऊ, तालाब की उड़ाही आदि कई जरूरी कार्य शामिल है। साथ ही तालाब की गहराई मोरहर नदी के लेबल से 15 फीट नीचे होगी। तालाब को आकर्षक डिजाइन दिया जाएगा। मालूम हो कि, मोरहर नदी के पंचदेवता घाट पर लोक आस्था का पर्व छठ का प्रसिद्ध घाट है।

टिकारी राज से जुड़ा है तालाब का इतिहास

जानकारी के लिए बता दें कि टिकारी के पंचदेवता स्थित प्रसिद्ध प्राचीन सूर्य सह शिव मंदिर के प्रांगण के आगे मोरहर नदी के तट पर यह तालाब बना है। जानकारों के अनुसार टिकारी राजा द्वारा तालाब सह छठ घाट का निर्माण कराया गया था। घाट के चारों ओर नक्कासी युक्त चहारदीवारी, तालाब में उतरने और छठ व्रतियों को अर्ध अर्पण के लिए चौड़ी सीढ़ी का निर्माण कराया गया था। साथ ही तालाब में स्नान के बाद छठ व्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए दो शानदार कमरा भी बने हैं। लेकीन वर्षो पूर्व बाढ़ में तालाब का पूर्वी हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया था और तालाब में गाद जम गया। उपेक्षा के कारण उक्त तालाब सह छठ घाट अनुपयोगी बना है।

मंदिर और मेला आयोजन समिति ने जताई खुशी

नगर विकास विभाग से तालाब के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण की योजना को स्वीकृति प्रदान किए जाने पर लोगों में खुशी है। पंचदेवता मंदिर समिति, छठ मेला आयोजन समिति एवं सेवा भारती से जुड़े पूर्व सरपंच रामाशीष प्रजापति, राम नरेस प्रसाद, प्रमोद यादव, किशोरी यादव, श्रीकांत यादव, कमलकांत सिंह, भोला यादव, रवि कुमार, पुजारी कामता बिंद आदि सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई है।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 23, 2023