
टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी के पल्सर बाइक के साथ एक नाबालिग के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बाइक चोर की पहचान टिकारी थानाक्षेत्र अंतर्गत मखपा गांव के मुन्ना कुमार एवं अंकित कुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को डिहुरा पंचायत भवन के पास पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग किया गया। इसी क्रम में एक काले रंग का बजाज पल्सर जिसपर दो युवक सवार थे, रुकवाकर कागजातों की जांच एवं सत्यापन कराया गया तो चोरी की निकली। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया बाइक दो माह पहले सिलाव बाईपास के पास से चोरी कर ली गई थी। घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करते हुए गिरफ्तार मुन्ना कुमार को जेल एवं अंकित कुमार को बाल सुथार गृह में भेज दिया गया है। बाइक का मालिक बेगूसराय जिले का रहने वाला है।