न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: अगर चाहत हो तो शिक्षा किसी भी परिवेश में अपने उत्कर्ष पर पहुंचती ही है। ये साबित कर के दिखाया है गहरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा श्यामा रानी ने। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने को आतुर गहरपुर पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं ने विगत दिनों आयोजित दिनकर जयंती समारोह में बतौर प्रतिभागी भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के वर्ग आठवीं की छात्रा श्यामा रानी ने निबंध प्रतियोगिता व वर्ग पंचम की छात्रा अनुष्का कुमारी ने काव्य पाठ में हिस्सा लिया था। श्यामा रानी निबन्ध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त की वहीं अनुष्का कुमारी काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रोत्साहन स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाई।

विद्यालय के निदेशक रणधीर सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन के अन्य सम्मानित शिक्षकों द्वारा दोनो छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए निदेशक श्री रणधीर सिंह ने कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राएं जब बेहतर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई कीर्तिमान गढ़ती है तो ऐसा महसूस होता है कि जिस आशा को लेकर विद्यालय की नीवं रखी गई थी वह सच साबित हो रही है। विद्यालय के प्रशासक श्री विजय शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्र छात्रा ही विद्यालय की पहचान होते है और दोनो छात्राओं ने क्षेत्र में विद्यालय को एक ऊंचे स्थान पर रखा है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार, सत्यम कुमार, मनीष कुमार, पूजा कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 28, 2023