न्यूज शेयर करें
Photo: internet

डुमरिया प्रखंड के सेवरा पंचायत मे विकास कार्य में मुखिया मनमानी कर रहा है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत गली गली मे सड़क निर्माण के साथ नल जल योजना से लोगो को शुद्ध जल मिल सके। गली गली सड़क निर्माण होने से लोगो को कीचड और खराब रास्ते से लोगों को आने जाने मे परेशानी नही होती। मैगरा के राजमोहन पाठक ने बताया कि उनके दरवाजे से लेकर मुख्य सड़क तक गली बनाने के लिए मुखिया सियावर रजक ने तीन तीन बार नापी कराया और कहा कि दस दिनों मे गली मे सड़क का निर्माण हो जाएगा। पाँच माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नही हो सका है। गली कीचड युक्त हो गया है। आने जाने मे अधिक परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। राजमोहन पाठक ने बताया कि एक महीने के अंदर मुखिया ने सड़क निर्माण का कार्य शुरु नही किया तो जिलाधिकारी के जनता दरबार मे जाकर मुखिया के क्रिया कलाप की जानकारी देंगे।मुखिया ने आस पास सभी जगहों पर गली निर्माण कराया है किन्तु मेरे दरबाजे से होकर मुख्य सड़क की नापी कराकर सड़क निर्माण नही कराकर भेद भाव कर रहा हैं।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 28, 2023