
टिकारी संवाददाता: शहीदे आजम भगत सिंह की 116 वीं जयंती गुरुवार को बेल्हड़िया मोड़ स्थित स्मारक स्थल पर मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन और आजादी में उनकी कुर्बानी पर विस्तार से प्रकाश डाला। सबों ने एक स्वर से भगत सिंह के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए दुर्भाग्य है कि न तो अब तक इन्हे शहीद का दर्जा मिला और न ही उनकी याद में कोई सरकारी छुट्टी घोषित हुआ।
भगत सिंह को शहीद का दर्जा देने के लिए संघर्ष और आंदोलन शुरू करने का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम को मुकेश विद्यार्थी, मो. जफर बारी अंसारी, रौशन कुमार गहलौत, प्रदीप यादव, आदि कई क्रांतिकारी युवक मौजूद थे।