वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बागेश्वरी गुमटी (71A/T) रेल फाटक को तोड़ने के मामले में आरपीएफ ने एक टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि शनिवार को इसकी सूचना पर आरपीएफ गया के अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे। गेट पर कार्यरत गेटमैन द्वारा बताया गया कि गाड़ी पास कराने हेतु सुबह 9/00 बजे गेट को बंद किया जा रहा था इसी क्रम में ऑटो संख्या BR02 PB- 0469 द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक आते हुए गेट के उतरी बूम में धक्का मार दिया। जिसके कारण बूम क्षतिग्रस्त हो गया तथा मौके पर ही गेट पर मौजूद ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ एवं गेटमैन सुनील कुमार सिंह के द्वारा ऑटो एवं ऑटो चालक को पकड़ लिया गया। जिसका नाम बलिराम मालाकार ,उम्र 45 वर्ष ,पिता बबन मालाकार, घर अबगिला, देवी स्थान, थाना -मुफस्सिल, जिला-गया बताया। उन्होंने बताया मौके की कार्रवाई करते हुए ऑटो को जप्त एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया तथा उपरोक्त घटना के बाबत कार्यरत गेटमैन द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर आरपीएफ गया पर कांड संख्या 1157/ 2023 दिनांक 02.09.23 अंतर्गत धारा 160 (ii) रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया एवं ऑटो को जप्त एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय को अग्रसारित किया गया।