न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

दैनिक जागरण कार्यालय के समीप मृत स्वान

गया नगर निगम की कार्यशैली को लेकर लोगों में कई तरह की अवधारणाएं देखने व सुनने को आते हैं लेकिन शनिवार को गया शहर के एक हिस्से में एक अखबार के कार्यालय के पास मृत स्वान कई घन्टे से पड़ा हुआ था। इस मार्ग से आने जाने वाले इसके दुर्गंध से परेशान हो रहे थे। लोग नाक पर हाथ या रुमाल, पल्लू और गमछा रखकर इस जगह पर से आना जाना कर रहे थे। जिस स्थान पर स्वान का शव पड़ा था, उस स्थान पर दो हिंदी समाचार पत्र के कार्यालय है। वहीं कॉटन मिल बालाजी नगर का मुख्य सड़क भी है लेकिन आसपास के लोग या यहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना शायद न तो स्थानीय वार्ड पार्षद को दी और न ही निगम के संबंधित पदाधिकारी को ही सूचना दी। इस बीच इस मार्ग से गुजर रहे एक जागरूक नागरिक इसकी सूचना नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को दी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने सूचना प्राप्त होने के करीब डेढ़ घंटे के भीतर मृत स्वान के शव को डिस्पोजल करवा दिया। जिससे नागरिकों को राहत मिली। स्थानीय निवासी ने बताया कि निगम के कर्मचारी मृत स्वान के शव को उठाकर सराहनीय कार्य किया है।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 6, 2023