वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के पहले बागेश्वरी रेलवे गुमटी के नजदीक सिग्नल पर रुकी 12311 अप (कालका मेल) से एक यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे एक आदतन अपराधी को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि सेक्टर 8 के लाल सिग्नल पर खड़ी हो गई। इसी दौरान देखा गया की एक व्यक्ति बाहर से आकर खड़ी गाड़ी में चढ़ा और गाड़ी जब खुलने लगी तो एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर तेजी से बाहर जाने लगा। जिस पर शक होने पर उसे घेर कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विशाल कुमार उम्र 23 वर्ष ,पिता सुरेंद्र बिंद, ग्राम पहसी नई गोदाम बागेश्वरी, थाना डेल्हा जिला गया का रहनेवाला है। पास से एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग ₹15,000/- है। उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आरपीएफ थाना गया पर पूर्व में रेल संपत्ति की चोरी में वर्ष 2018 में कांड संख्या 29/18 दिनांक 30.12. 18 एवं वर्ष 2020 में कांड संख्या 05 /20 दिनांक 28.05 .2020 अंतर्गत धारा 03 आरपी (यूपी) एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।