विश्व फोटोग्राफी दिवस
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर गया के वरिष्ठ छायाकार रूपक सिन्हा को मिला विशेष सम्मान
पटना में 186वें विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने गया के वरिष्ठ छायाकार रूपक सिन्हा को फोटोग्राफी में उनके 35 वर्षों से अधिक के योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। समारोह में सैकड़ों छायाकारों की मौजूदगी रही, जहां रूपक सिन्हा को शॉल, प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार सम्मानित हो चुके सिन्हा की तस्वीरें देशभर की प्रदर्शनियों में प्रदर्शित हो चुकी हैं। उनका यह सम्मान न केवल गया बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।