मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

भीम आर्मी के समर्थन में उतरा स्वराज पार्टी, भीम आर्मी पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में करेगी आंदोलन

On: Saturday, January 13, 2024 2:59 PM

पिछले दिनों भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस की लाठी चार्ज के बाद स्वराज पार्टी ,भीम आर्मी के समर्थन में उतर गई है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में स्वराज पार्टी की गया जिला कमिटी की बैठक आज गांधी मैदान गया में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शम्भू नाथ यादव ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता पर हुए लाठीचार्ज एवं बर्बरतापूर्ण कारवाई का विरोध किया। पार्टी के गया जिला सचिव रामचंद्र शाह ने कहा कि भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता अपनी जायज मांगों को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ़ आक्रोश मार्च निकाले हुए थे। इसी बीच जिला प्रशासन अपना नाकामी छुपाने के लिए आन्दोलन को अवरूद्ध करने के साथ कई आन्दोलन कारियो को बेरहमी से पीटा है। पार्टी के गया जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि गया जिला में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और इसका मुख्य कारण जिला का वरीय पुलिस अधिकारी है। आए दिन जिले में गरीब शोषण और जुर्म, का शिकार हो रहे हैं। थाना में शिकायत के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है। जाँच के नाम पर सिर्फ कमीशनखोरी होता है।

शम्भू नाथ यादव ने कहा कि पुलिस इतना तनाशाह हो गया है कि आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं पर 10 धाराओं के साथ 307 लगाकर 18 आन्दोलन कारियो को जेल भेज दिया है। इससे गया जिला पुलिस के प्रति लोगों में रोष है। ईमानदार पदाधिकारी जांच कर सही जांच रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए सौंपते हैं फिर भी दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय भ्रष्टाचारियों से मोटी रकम वसूली कर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते हैं। जिसका जीता-जागता उदाहरण भीम आर्मी के कार्यकर्ता के ऊपर लाठी चार्ज एवं आँसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। जो प्रशासन के नाकामी को दर्शाता है।

शम्भू नाथ यादव ने बताया कि भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में पार्टी की जिला कमिटी ने ने गया शहर में प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पार्टी की प्रदेश व केन्द्रीय कमिटी को अवगत करा दिया गया है। पार्टी की सहमति से आंदोलन की तिथि की घोषणा की जायेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |