न्यूज शेयर करें

संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

टिकारी संवाददाता: थानाक्षेत्र अंतर्गत जमुआरा ग्राम स्थित रौशन टेंट हाउस के गोदाम से रविवार को हुई 7 लाख के सामानों चोरी की घटना में पुलिस ने कई सामान को बरामद किया है। साथ ही संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चोरी की घटना का उद्भेदन करने मे पीड़ित टेंट हाउस संचालक द्वारा उपलब्ध कराए गए सुराग के आधार पर पुलिस को सफलता मिली है। पाई बिगहा थाना क्षेत्र के आंकोपुर ग्राम के समीप सोमवार की अहले सुबह एक पिकअप सड़क किनारे पलटी थी जिस पर जेनरेटर सहित कई स्पीकर रखे थे। जानकारी मिलते ही पीड़ित अमन अपने अन्य स्वजन के साथ आंकोपुर पहुंचे जहां चोरी का एक जेनरेटर रखा मिला। जानकारी दी गई कि जेसीबी की मदद से पिकअप निकालने के एवज में भाड़ा की जगह जेनरेटर दिया गया था। जेसीबी मालिक ने जानकारी दी कि गांव के ही ऑटो से अन्य सामान पंचानपुर ओपी क्षेत्र के सिंघौल ले जाया गया। इस प्रकार चोरो की घटना का परत दर परत खुलते गया।

टेंट हाउस संचालक की सूझबूझ ने पुलिस को दिलाई सफलता

चोरो द्वारा सिंघौल में ऑटो से सामान उतार पुनः उसे कानू बिगहा गांव स्थित एक घर में रखा गया और पिकअप को टिकारी के बक़सू बिगहा में लगा दिया गया। जंहा से पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही ऑटो चालक, जेसीबी चालक एवं सिंघौल से एक युवक को हिरासत में लेकर चोरो की घटना और संलिप्त लोगों की जानकारी जुटा रही है। टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि चोरी गया अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया है। घटना में संलिप्त चोरो की पहचान की जा रही है।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 18, 2023