न्यूज शेयर करें

अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के जेठियन गांव में शनिवार को एसएसपी आशीष भारती ने जेठियन पुलिस चौकी का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मोके पर नवोदय विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाकर आए अतिथिओं को स्वागत किया। इसके बाद जेठियन गांव के ग्रामीणों ने के द्वारा एसएसपी सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों को माला पहना अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि भगवान बुद्ध का जेठियन से काफी जुड़ाव रहा है इसी कारण काफी संख्या में देश और विदेश से पर्यटक आते रहते रहते हैं । यह गांव राजगीर नालंदा के बॉर्डर पर स्थित है। यह एक दर्शनीय क्षेत्र है। इस क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर थाना बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जब तक थाना का निर्माण नहीं होता है तब तक पर्यटकों कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जवाहर नवोदय विधालय की सुरक्षा कि दृष्टिकोण से पर्यटक स्थल तपोवन की तेतर डैम की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है।

यह पुलिस चौकी बर्तमान में अतरी थाना के अंतर्गत काम करेगा जबतक यह पुलिस चौकी थाना में तब्दील न हो जाय । इस पुलिस चौकी के द्वारा 6 पंचायत दरियापुर ,सारसु ,अरई ,सेवतर, चकरा एवं जेठियन का सुरक्षा सेवा प्रदान किया जाएगा। ग्रामीणों के आग्रह पर एसएसपी जेठियन स्थित बुद्ध मंडप पहुंचे और भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मंडप में उपस्थित केयर टेकर सतेंद्र सिंह के द्वारा दिए गए उपस्थिति पंजी पर एसएसपी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। जेठियन गांव निवासी रामउचित सिंह एवं दिनेश सिंह ने भगवान बुद्ध के द्वारा जेठियन में बिताए चतुर मासा एवं भिक्षाटन के बारे में एसएसपी को बताया। यह जानकर बहुत खुश हुए। उसके बाद एसएसपी ने नवोदय विद्यालय पहुंचा नवोदय विद्यालय पहुंचने पर छात्र छात्राओं ने पुष्प वर्षाकर और ताली बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर एडिसनल एसपी रवीश कुमार एसडीओ गोपाल कुमार डीएसपी प्रकाश कुमार सीओ सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।