न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया नगर निगम में इन दिनों शिकायतों का सिलसिला जारी है। शिकायतों का निबटारा किस तरह होता है इसकी एक बानगी भर सामने आया है। मामला है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बरसात के पहले शहर के बड़े नालों सहित छोटे छोटे नालियों की सफाई के लिए आदेश जारी किया गया। पर सफाई सही तरीके से हुई या नहीं इसे देखने वाला कोई नहीं। ऐसा magadhlive नहीं बल्कि एक महिला पार्षद कह रही हैं। वार्ड नं 19 की पार्षद मुन्नी देवी का कहना है कि उनके वार्ड अंतर्गत कुजापी नाले की सफाई विभागीय स्तर से कनीय अभियंता सुबोध कुमार सिंह द्वारा कराया जाना था लेकिन उन्होंने नाले के ऊपरी हिस्से से केवल कचरे को छानकर कार्य को इतिश्री कर दिया। पार्षद मुन्नी देवी जनता की शिकायत पर सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया तो जनता की शिकायत सत्य साबित हुआ। पार्षद मुन्नी देवी ने बताया कि इसको लेकर नगर आयुक्त को जुलाई एवं अक्टूबर महीने में दो बार पत्र सौंपकर इसकी जांच करने की मांग की। साथ में नाले की तस्वीर भी सौंपा। बोर्ड की बैठक में इस पर सवाल उठाए परंतु उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया अब फिर तीसरी बार लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नगर आयुक्त को सौंपे शिकायत पत्र में पार्षद मुन्नी देवी का कहना है कि विभागीय संवेदक तत्कालीन कनीय अभियंता सुबोध कुमार सिंह उनके फोन का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। न तो सफाई कार्य के दौरान उन्हें इस बात की सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि इससे उनके पद की मर्यादा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि पुनः तीसरी बार कुजापी नाले की सफाई में हुई अनियमितता की जांच करते हुए दोषी अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने की मांग नगर आयुक्त से की है। उन्होंने बताया कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच और संबंधित अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही नहीं जाती है तो इस मामले को नगर विकास एवं आवास विभाग तक भी ले जाऊंगी।

कुजापी नाला

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 30, 2023