न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

उपहारस्वरूप टेलीविजन सेट भेंट करते संस्था के चेयरमैन व पदाधिकारी

पीपुल फर्स्ट एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थान के अध्यक्ष सह समाजसेवी दीपक कुमार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर बाल सुधार गृह गया में आवासित बालकों को ज्ञानवर्धन और मनोरंजन के लिए दो टेलीविजन सेट उपहार स्वरूप दिया। पर्यवेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक लवलेश कुमार ने कुमार द्वारा टीवी प्राप्त करने के उपरांत कहा कि पीपुल फर्स्ट संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार जरूरतमंद बच्चों की मदद विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं। इसके साथ ही विधि विवादित बालकों के लिए भी इनके द्वारा समय समय पर किया जाने वाला सहयोग सराहनीय है। दीपक कुमार ने बताया कि ये बालक भ्रमित होकर अथवा अन्य कई कारणों से जाने एवं अनजाने में कानून का उल्लंघन कर बैठे हैं। इसलिए इन्हें भी समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए परामर्शन एवं विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पर्यवेक्षण गृह के कर्मी एवं बच्चे इस उपहार को पाकर बहुत ही खुश हुए एवं संस्था को इस सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया । इस मौके पर संस्था के प्रशासनिक पदाधिकारी सह जिला बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश रंजन मिश्रा, समाजसेवी रित्विक स्वरूप, किशोर न्याय परिषद गया के सदस्य अमित कुमार, प्रभारी अधीक्षक लवलेश कुमार सिंह, गृह पिता पिंटू शर्मा, नौशाद आलम तथा अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: January 4, 2024