न्यूज शेयर करें

दीपक कुमार


पूर्व मध्य रेल के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत एक रेलकर्मी की सजगता और तत्परता की वजह से एक हादसा टल गया। शुक्रवार को ग्रैंडकॉर्ड पर गया-धनबाद रेलखंड के पहाडपुर स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक लांग हाल मालगाड़ी(दो मालगाड़ी को एकसाथ) चलने वाली की एक ट्रेन के एक कोच के चक्का हाट एक्सेल की वजह से धुआं उठने लगा।जिसे एक रेलकर्मी ने देखा और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद डाउन लाइन पर करीब चार घंटे ट्रेन परिचालन प्रभावित हो गया। इस लाइन से जाने वाली सभी ट्रेनों को caution के तहत डाउन लूप से परिचालन कराया जाने लगा। रेलकर्मी ने बताया कि गया से कोडरमा की ओर लांग हाल एक मालगाड़ी जा रही थी।

टनकुप्पा से आगे बढ़ने के बाद बंशीनाला पास रेलकर्मी ने चक्का से धुआं निकलते देखा। तत्काल बंशीनाला हाल्ट से पहाडपुर स्टेशन को इसकी जानकारी तत्काल दी गई। पहाडपुर स्टेशन मास्टर एवं केबिन मास्टर मालगाड़ी के ड्राइवर एवं गार्ड से बात कर पहाडपुर स्टेशन पर ट्रेन रोकने को आदेश दिया। ड्राइवर मालगाड़ी को पहाडपुर में रोक दिया गया। यहां तैनात रेलकर्मी हाट एक्सेल वाले कोच के चक्का को ठीक करने में जुट गए। हाट एक्सेल वाले कोच से ट्रेन को दो पार्ट में कर आगे की हिस्सा को गुरपा स्टेशन भेजा गया। शेष ट्रेन के हिस्सा को सेकेंड लूप में ले जाकर साइड किया। इसके बाद मेन लाइन पर ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू हो सका।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 29, 2023