न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

आरपीएफ की टीम ने रेल संपत्ति की चोरी के मामले में चार लोगों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गया स्टेशन के उत्तर स्थित यार्ड के बगल में रखे कुछ रेलवे का लोहे का सामान को चुरा कर लोको शेड के रास्ते छोटकी नवादा में जा रहे थे। जब डेल्हा थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी से पेट्रोलिंग करते हुए देखा तो लोको यार्ड में घास के बीच में चोरी के सामानों को छुपाकर रख दिया। जिसे ले जाकर निष्पादन हेतु ले जाया जाता। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में रेसुब पोस्ट गया के अधिकारी व बल सदस्य एवं अपराध सूचना शाखा के सहायक उप निरीक्षक सीवी पांडे के साथ संयुक्त रूप से गुप्त तरीके से बताए गए स्थान का निरीक्षण उपरांत पाया गया कि चार सीएसटी 9 प्लेट एवं 9 टाई बार का टुकड़ा झाड़ियों में छुपा कर रखा गया है। उन्होंने बताया छापामार दल के सदस्यों ने देखा कि झाड़ियां में रखे रेल संपत्ति को उठाकर उसे बोरे में रख रहे थे। जिन्हें छापामार दल द्वारा दौड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें दो अभियुक्त चंदन पासवान और आकाश कुमार को मौके पर ही पकड़ा गया। इन दोनों की निशानदेही पर चुनमुन कुमार और रोशन कुमार को छोटकीट नवादा मोड से पकड़ लिया गया। जिनकी निशानदेही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पटवाटोली अंतर्गत कबाड़ दुकानदार शत्रुघ्न शाह की दुकान पर तलाशी बंद होने के कारण नहीं लिया जा सका। उन्होंने बताया उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिए गए लिखित शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चारों अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थापित कराया गया है। निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंदन पासवान पूर्व में हथियार के साथ रेल परिक्षेत्र में पकड़ा गया था। जिसे जीआरपी गया को अग्रिम कानूनी कार्रवाई सुपुर्द किया गया था।

Categorized in:

Bihar, Gaya, Railway,

Last Update: October 29, 2023