न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: राम मंदिर अयोध्या का शौर्य जागरण रथ के गुरुवार को टिकारी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हिन्दू जागरण मंच और बजरंग दल के नेतृत्व मे उक्त रथ पूरे शहर में भ्रमण किया। इस दौरान रथ पर सवार संतों ने कहा कि बिहार भ्रमण पर निकला यह रथ टिकारी के नागरिकों को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण देने आया है। आगामी 20 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का भव्य उद्घाटन के बाद 24 जनवरी से आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। हिन्दू जागरण मंच के टिकारी प्रखंड अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया कि अयोध्या से चलकर टिकारी पहुंची शौर्य जागरण यात्रा पूरे बाजार का भ्रमण किया और रानीगंज होते हुए कोंच के लिए प्रस्थान कर गया। भ्रमण के दौरान जगह जगह आरती और भगवान राम के जयकारे से गूंजता रहा। शौर्य रथ के साथ स्वामी परशुराम शरण, धर्माचार्य, संपर्क प्रांत प्रमुख रामायण शास्त्री भ्रमण पर हैं। वंही टिकारी मे भ्रमण के दौरान रथ के साथ बाबा अमरनाथ केसरी, शंभू गुप्ता, छोटू गुप्ता, राजीव सिन्हा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, प्रभास आनंद, सुधीर कुमार, रमेश कुमार, संजय गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 5, 2023