न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

यात्री के परिजनों ने इस सेवा के आरपीएफ़ के प्रति जताया आभार

गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल भावनगर विकली एक्सप्रेस गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर गुरुवार की देर रात करीब 23:42 बजे आई। सुनिश्चित ठहराव के पश्चात खुलने के दौरान एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसको आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी कुमार नरेंद्र आरक्षी आरआर सिंह द्वारा चलती गाड़ी में चढ़ने हेतु सिटी बजाकर मना किया जा रहा था, लेकिन यात्री बात को अनसुना करते हुए चलती गाड़ी में चढ़ने लगे। जिसके कारण यात्री का हाथ फिसल गया और चलती गाड़ी का हैंडल पकड़ धसीटते हुए चले जाने लगे तो मौके पर आरपीएफ बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात अधिकारी व जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री को प्लेटफॉर्म साइड में पकड़ कर कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में जाने से बचा लिया। जिससे यात्री की जान बच गई। यात्री का नाम मंटू कुमार (30) है। जो कि लक्ष्मण महतो का पुत्र है। जो शांतिनगर थाना हिसुआ जिला नवादा का रहनेवाला है। जो पत्नी सोनी, पुत्री शेफाली, पुत्र मोहित और मनीष के साथ में छायापुरी गुजरात के छायापुरी जा रहे थे। आरपीएफ़ के गया जंक्शन पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया आरपीएफ़ की सतर्कता से यात्री की जान बच गई। जिसके लिए उनके परिजनों ने इस नेक काम के लिए आरपीएफ़ को साधुवाद देते हुए आभार जताया।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: October 6, 2023

Tagged in:

, ,