न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: राज्य शैक्षणिक एवम अनुसंधान परिषद तथा श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का सोमवार को आयोजन हुआ। विज्ञान केंद्र पटना में आयोजित इस संगोष्ठी में आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी की छात्रा पायल ने मगध प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी विचार रखते हुए खूब बाहबहि लूटी। संगोष्ठी का विषय ‘मोटा अनाज एक सर्वश्रेष्ठ भोजन या फैशन का प्रचलन’ था।

प्रमंडल में प्रथम स्थान लाकर राज्यस्तरीय संगोष्ठी में मगध का प्रतिनिधित्व करते हुए पायल ने उक्त विषय पर अपनी बात तथ्य और आंकड़े के साथ बेबाकी से रखी। इस संगोष्ठी में राज्य के नौ प्रमंडल के प्रथम विजेताओं ने भाग लिया। पायल के साथ संगोष्ठी स्थल श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि उक्त विषय पर सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति सराहनीय रही। पायल ने भी अपने प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने आलेख की बेबाकी से शानदार प्रस्तुति दी। राज्यस्तरीय संगोष्ठी में भाग लेने पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने पायल को बधाई दी है।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 4, 2023