न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

खबर आई है कि गया नगर निगम के एक वार्ड पार्षद को कथित बालू माफियाओं को सहयोग नहीं करने की सजा के रूप में उनकी पत्नी के साथ धक्का मुक्की की गई। बात यहां तक पहुंच गई कि धक्का मुक्की के दौरान बीच बचाव कर रही वार्ड पार्षद की पत्नी को गलत नियत से केवल धक्का ही ही नहीं दिया गया बल्कि जान से मार देने की धमकी भी दी गई।  वार्ड पार्षद की पत्नी ने कथित बालू माफियाओं के विरुद्ध कांड भी दर्ज कराई है। जिसमें आरोपियों पर इल्जाम है कि उनके पति वार्ड पार्षद के गले से सोने का चेन भी छीन लिया गया है। पत्नी के सिर पर चोट भी आई है।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने का दावा

घटना होली पर्व के पहले की है। पार्षद की पत्नी का आरोप है कि घटना की रात अपने परिवार के साथ घर में थे। कुछ लोग जो उनके मोहल्ले के ही थे घर पर आए और गाली गलौज करने लगे। ऐसा करने से मना करने का परिणाम स्वरूप पत्नी के साथ गलत नीयत से धक्का दिया गया और जब बात समझाने की हुई तो वार्ड पार्षद के साथ भी बदतमीजी से पेश आते हुए कथित बालू माफियाओं ने उनके गले का सोने का चेन छीन लिया जिससे उनके गर्दन पर निशान भी आई थी। पार्षद की पत्नी का आरोप है कि उनके पति बालू माफियाओं का साथ नहीं देते तथा उनके राजनीतिक विरोधी हैं इसलिए घटना को अंजाम कई लोगों ने दिया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है।

ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित यह क्षेत्र

जिस इलाके में ये वार्ड पार्षद और उनकी पत्नी रहती हैं उस इलाके को पुलिस और खनन विभाग के पदाधिकारी बखूबी जानते हैं। लेकिन चर्चा है कि राजनीतिक साजिश के तहत यह घटना कारित हुई। इसके बाद वार्ड पार्षद और उनकी पत्नी सहित परिवार चिंतित हैं। हालांकि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। पार्षद की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर चुकी है। सूचना है कि सूबे के एक मंत्री भी इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और उन्होंने संबंधित वरीय अधिकारियों से इस कांड को लेकर अग्रेतर और उचित कार्रवाई करने के लिए टेलीफोन पर निर्देश दिया है।

Categorized in:

Bihar, Crime, Gaya,

Last Update: April 4, 2024