न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

प्रतीकात्मक फोटो

पूर्व मध्य रेल के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत शनिवार की देर रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यात्रियों को डराने के नियत से करीब आधा दर्जन चक्र गोलियां भी चली है। हालांकि किसी को लगी नहीं। लेकिन अपराधियो द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद रेल प्रशासन आगे की कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क में है। अबतक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 23/09/2023 को धनबाद मंडल के बरकाकाना- गढ़वारोड रेलखण्ड के रेसुब पोस्ट बरवाडीह क्षेत्राधिकार अंतर्गत लातेहार तथा बरवाडीह स्टेशन के मध्य गाड़ी सं-18309 अप संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के कोच सं-एस-09 में 10-12 की संख्या में हथियार बंद व नकाबपोश अपराधियों द्वारा लूटपाट तथा यात्रियों के साथ मारपीट की गई है।

लुटेरे बरवाडीह स्टेशन से पहले चलती ट्रेन से उतर गए

18309 अप संबलपुर से जम्मूतवी एसप्रेस के कोच नंबर एस-09 पर लातेहार स्टेशन में रात के 11:20 से 11:22 के बीच 10-12 हथियारबंद नकाबपोश अपराधी गाड़ी में चढ़ गए। इसके बाद कोच को दोनों ओर से घेरकर भयभीत करने के लिए 5-6 राउंड्स फायरिंग कर 6-7 व्यक्तियों के साथ मारपीट किया तथा 13 व्यक्तियों से लूटपाट किया। हथियार बंद व नकाबपोश लुटेरे बरवाडीह स्टेशन से पहले काँसन में चल रही ट्रेन (चलती गाड़ी) से उतर गए। इस ट्रेन मार्गरक्षण में चल रहे रेसुब स्टाफ़ आरक्षी सुनील कुमार साथ दो स्टाफ बरवाडीह स्टेशन में घटना वाले कोच के पास पहुँचे तो कोच के यात्रियों द्वारा घटना के बारे में बताया। इसके बाद मार्गरक्षण दल में शामिल जवान बरकाकाना कंट्रोल को मध्य रात्रि के बाद करीब 12:25 बजे सूचना दी। यह गाड़ी बरवाडीह स्टेशन पर रात 11:53 बजे आई तथा समय 11:57 बजे प्रस्थान कर गई। कंट्रोल को सूचना मिलने के बाद डाल्टनगंज स्टेशन पर गाड़ी को रात 12:37 बजे रोका गया। जिसके बाद रेसुब और जीआरपी के अधिकारी व बल सदस्यों द्वारा ट्रेन को अटेंड किया गया। जिसके बाद घायल यात्रियों का ईलाज करवाया गया। उक्त कोच के पीड़ित व्यक्तियों द्वारा घटना के बाबत डाल्टेनगंज रेल थाना दर्ज कराया गया। कोच से एक गोली (खोखे) भी जीआरपी/डाल्टनगंज द्वारा जप्त किया गया है।

इन यात्रियों के साथ लूटपाट किया गया

1.मिथिलेश कुमार (रांची से अलीगढ़) मोबाइल नंबर-8233129983, पिता-रघुनंदन निवासी पुरन बिहार कॉलोनी उरेला रोड जबलपुर (WL-13) समसंग मोबाइल(A-33), पैसा लगभग दस हजार रुपया, पूरा बैग जिसमे आवश्यक कागजात एवं कपड़े थे लूट लिया एवं मारपीट किया (2) मानस चंद मोहातिक, पुत्र-एकादशी मोहातिक का मोबाइल नंबर-90070917 का मोबाइल, ब्लू टूथ,2000 रुपया (3) गुरप्रीत सिंह,पुत्र-वीर सिंह पता-A ब्लॉक 82 CD मोहभंडार जो राउरकेला से अमृतसर के यात्रा में है इनका डिफेन्स का सरकारी कागजात, रेड कलर का बैग,पर्स जिसमे दस्तावेज थे 450 रुपया एवं गले से चैन छीन लिया गया (4) रिमझिम देवी,पुत्री-प्रविन्द कुमार सिंह निवासी टाटीसिलवे जैपटु इनका कान का बाला,10000 रुपया, मेरे बेटे को मार जिसमे उसका सर फट गया एवं भाई हर्ष कुमार सिंह को अंगुली टूट गयी (5) रौशन कुमार, पुत्र-राजकुमार पता अरसिया (छत्तीसगढ़) की पत्नी संध्या देवी का कान बाला, मंगलसूत्र, पैर की बिंदिया, पायल एवं 4800 रुपया इनका (6)धर्मेंद्र साहू,पुत्र-स्व: बृज किशोर साहू पता-परमानन्दपुर, जिला-कालाहांडी (ओड़िसा) की पत्नी का कान का बाली, लगभग 10 ग्राम मंगलसूत्र एवं 4500 रुपया एवं मारपीट किया (7) सत्येंद्र कुमार, पुत्र-स्व: लाल जी महतो ग्राम-कोपरीपतरा, थाना-लेस्लीगंज, जिला-पलामू (झारखंड) से 14000 रुपया, (8) उदित नारायण अग्रहरि पुत्र-होरीलाल अग्रहरि पता-कमसिन तहसील-बबो जिला-बांद्रा का मोबाइल, पर्स जिसमे 8700 रुपया एवं कागजात एवं मारपीट (9) सिदृगोपाल अग्र हरि, पुत्र-स्व: लक्ष्मण प्रसाद पता-करगी का 1500 रुपया, (10) अजय साहू, पिता-कृष्ण साहू पता-कोकर, थाना-कुडू जिला-लोहरदगा का रेडमी कंपनी का मोबाइल एवं 1800 रुपया एवं मारपीट (11) अजय कुमार, पुत्र-जलु साहू पता ग्राम-कोकर, थाना-कुडू जिला-लोहरदगा का रीयलमि मोबाइल, 2500 रुपया एवं मारपीट (12) महेश कुमार,पुत्र-रामेश्वर प्रसाद पता मिकररा रोड बहुकूड़ी का ओप्पो कंपनी का मोबाइल, डेल लैपटॉप एवं 1500 रुपया (13) लोरे टिक्की, पुत्र-बंधु टिक्की निवासी तुंगता, जिला-खूंटी (रांची) का बैग जिसमे कपड़े एवं पर्स में 10000 रुपया था। डाल्टनगंज स्टेशन से ट्रेन 03:38 बजे खुली। गाड़ी को निरीक्षक प्रभारी रेसुब पोस्ट गढ़वा के साथ आठ जवान चोपन तक मार्गरक्षण कर ले गए।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 25, 2023

Tagged in:

, ,