जितेंद्र कुमार, खिजरसराय

गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के घर से उनका पर्स चोरी कर लिया गया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सख़्श का चेहरा यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अब पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाले का चेहरा दिखाई दे रहा है। जिसे घर में स्पष्ट आते हुए देखा जा रहा है। खिजरसराय थाना क्षेत्र में पिछले चार दिनों के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना है। बताते चलें कि हाल ही में एक गैस एजेंसी के गोदाम से गैस सिलेंडर लदे पिकअप को चोर ले गए थे। बताया गया है कि बीडीओ कुमारी सुमन ड्यूटी से देर शाम को अपने आवास लौटी थीं। कुछ देर बाद वे पास के ही बिल्डिंग में रह रहे अतरी प्रखंड के बीडीओ से मिलने चली गईं। इसी बीच चोर ने इसका फायदा उठाकर बीडीओ कुमारी सुमन के घर में घुसकर घर में रखे उनका पर्स चुरा ले गए। बीडीओ कुमारी सुमन ने बताया की पर्स में एटीएम कार्ड, 2 क्रेडिट कार्ड , एक मोबाइल, सरकारी डोंगल और कुछ पैसे थे। जिसे चोर ले गए। बीडीओ कुमारी सुमन के आवास में सीसीटीवी लगा है। इस मामले में थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान का कहना है कि बीडीओ ने घर में चोरी की घटना को लेकर एक आवेदन दी हैं। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधी की पहचान कराई जा रही है। इस मामले की जांच जारी है।