न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

घटनास्थल के बाद मौजूद पुलिस व स्थानीय लोगों की भी
इसी पौधे में लगे फूल तोड़ने के क्रम में हुई घटना

गया शहर में रविवार की सुबह एक किराना दुकान के मालिक की मौत करंट लगने से हो गई। मृतक का नाम अनूप बताया जा रहा है। जिनकी उम्र करीब 50 वर्ष है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घटना शहर के वार्ड नं 07 अंतर्गत पंचायती अखाड़ा मोहल्ले की है। घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोस के वार्ड नं 13 के पार्षद राहुल कुमार भी पहुंचे। जिन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि घटना काफी दुःखद है। वहीं वार्ड नं 07 के पार्षद चुन्नू खान को भी इसकी सूचना लोगों ने दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र(DIET) के ठीक सामने एक संगत मठ है। इसी के पास सड़क किनारे फूल के पेड़ से किराना दुकान के मालिक अनूप फूल तोड़ रहे थे, इसी क्रम में उन्हें करंट लग गई जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक का घर और दुकान पास में ही है। घटना की जानकारी के बाद आसपास के काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लोगों का कहना है कि जिस जगह फूल का पेड़ लगा है, उसमें बिजली का करंट कैसे प्रवाहित हो रहा था, यह जांच का विषय है। बताया गया कि मृतक के नाम से अनूप किराना स्टोर है। इस हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास की सभी दुकानें बंद है। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 25, 2023

Tagged in: