वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आरपीएफ पोस्ट गया के अधिकारी, जवान औरसीआईबी गया की एक टीम ने गया काष्ठा रेल खण्ड के मध्य किलोमीटर 470/18C-22C के पास छापेमारी करते हुए 2 व्यक्तियों को चोरी के 2 CST-9 प्लेट के साथ पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम क्रमशः(01) अमन खान उम्र 20 वर्ष पिता मोहम्मद आसिफ उर्फ रिजवान पता न्यू अलीगंज थाना चंदौती जिला गया एवं (02) सूरज कुमार उम्र 20 वर्ष पिता राजेश मांझी पता गुमटी संख्या एक छोटकी डेल्हा थाना डेल्हा जिला गया बताया गया है। सहायक उप निरीक्षक अविनाश कुमार आरपीएफ द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर आरपीएफ पोस्ट गया में मुकदमा संख्या 21/23 दिनाक 13.09.23 अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act पंजीकृत किया गया। चोरित रेल संपति का मूल्य ₹ 2000 है। उपरोक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई वास्ते न्यायालय भेजा गया। जहां से न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि क्रम संख्या 01 में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में रेल संपत्ति की चोरी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसका कांड संख्या 08/22 दिनांक 06/04 /22 अंतर्गत धारा 3RP( UP) Act दर्ज है एवं क्रम संख्या 02 में वर्णित अभियुक्त को रेल संपत्ति की चोरी में दो बार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसका कांड संख्या 20/19 दिनांक 26.08.19 एवं 16/21 दिनांक 29. 08. 21 अंतर्गत धारा 03 आरपी यूपी एक्ट पंजीकृत है।