न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

निरीक्षण करते डीएम, नगर आयुक्त व साथ में अधिकारी

जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को पितामहेस्वर, गोदावरी एवं अक्षयवट वेदी स्थल गए। मोक्ष भूमि गया जी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना लेकर आने वाले देश विदेश से लाखो लाख तीर्थयात्री गया के प्रमुख वेदियो में प्रेतशिला, रामशिला, देवघाट, अक्षयवट, गोदावरी, पितामहेश्वर, विष्णुपद सहित 54 वेदियों पर विशेष रूप से श्रद्धालुओं द्वारा पिंडदान तर्पण करने आते हैं। डीएम ने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला का आयोजन 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निर्धारित है। जिसके सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
पितामहेश्वर वेदी स्थल निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पितृपक्ष मेला में 01 अक्टूबर को अत्यधिक पिंडदानी यहां तर्पण करने आएंगे। इस दिन यहां और अधिक कार्यबल के साथ समुचित सभी आवश्यक व्यवस्था करवाने का निर्देश डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया।
पितामहेस्वर कुंड की सफाई के लिये डीएम ने कहा कि जाल के माध्यम से पानी को साफ कराएं। साथ ही फिटकिरी देकर पानी के गंदगी को हटवाएं। कुंड के सीढ़ियों में लगे काई को साफ कराने को कहा। कुंड में पानी के इनलेट एवं आउटलेट के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि आउटलेट की पाइप जाम है, जिसे डीएम ने अविलंब ठीक करवाने को कहा। साथ ही पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पानी की व्यवस्था रखने को कहा। परिसर में बने चेंजिंग रूम की रंगाई पुताई एवं दरवाजा का लॉक सिस्टम दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। साथ ही पूरे परिसर में रोशनी की पूरी व्यवस्था करवाने को कहा। उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से टेंपरेरी टॉयलेट की भी व्यवस्था करें। जहां भी गंदगी है उसे तुरंत साफ करवाये। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आईसीडी को निर्देश दिया कि पितामहेश्वर से परम ज्ञान निकेतन स्कूल की ओर जाने वाले सड़क को मरम्मत करवाएं। उन्होंने कहा कि पितामहेश्वर घाट से मंदिर के आगे तक के गलियों को समतल करवाये।
इसके पश्चात डीएम ने गोदावरी सरोवर वेदी स्थल का निरीक्षण किया। यहां पितृपक्ष मेला के पहली तिथि में जो पिंडदानी पुनपुन घाट नही जाते वैसे लोग यहां गोदावरी सरोवर में पिंडदान करने आते हैं। डीएम ने सरोवर के गंदगी को जाल से साफ करवाने को कहा। सरोवर के बगल में झाड़ियों को साफ करवाने को कहा। यात्रियों की सुविधा के लिये यहाँ पर्याप्त नल का टैप लगवाने को कहा। साथ ही अस्थायी टॉइलेट एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाने को कहा। सरोवर के बाहरी परिसर से लेकर पीछे के साइड तक पूरा रौशनी की व्यवस्था करवाने को कहा। सड़क के किनारे अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाने को कहा। गलियों में फैले पाइप को कवर करवाने को कहा। पूरे गुणवत्ता के साथ सफाई करवाने को कहा। अक्षयवट वेदी स्थल का निरीक्षण के दौरान टूटे टाइल्स को तेजी से ठीक करवाने को कहा। सफाई की पूरी व्यवस्था रखने को कहा। पानी जा जमाव न हो इसके लिये ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त रखने को कहा। नालियों के उबड़ खाबड़ को देख कर डीएम ने पूरी लेबलिंग करवाने को कहा, ताकि यात्रियों को कोई दिक्क्क्त न हो। यहां भी टॉयलेट, पेयजल एवं चेंजिंग रूम की पूरी व्यवस्था करवाने को कहा। निरीक्षण के क्रम में नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम, उपविकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी , सिटी डीएसपी, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला दिवाकर कुमार, नगर निगम के तमाम अभियंता एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा अभियंता उपस्थित थे।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 13, 2023