न्यूज शेयर करें

डुमरिया प्रखंड  मे बुधवार के दिन राजकीय मध्य विद्यालय डुमरिया, राजकीय मध्य विद्यालय मैगरा, राजकीय मध्य विद्यालय कसियाडीह, मध्य विद्यालय कोल्हूबार, मध्य विद्यालय कुड़िया, मध्य विद्यालय कोल्सैता, मध्य विद्यालय ढाव, मध्य विद्यालय सिल्डिलिया,उच्च बिद्यालय गोटी बांध, उच्च विद्यालय डुमरिया, उच्च विद्यालय मैगरा, उच्च विद्यालय भोकहा मे पोषण मेला लगा कर छात्र छात्राओं को साग, सब्जी, फल, दाल, सोयाबीन, अंडा, अनाज से लेकर वसा के बारे मे बिस्तृत जानकारी दी गई। पोषण मेला मे छात्र छात्राओं को सब्जी एवं फल मे कितना कितना विटामिन और अनाजों मे कितना प्रोटीन मिलता है इसकी जानकारी दी गई। अंडा, फल, सब्जी स्कूल मे दिया जाता है। दोपहर के भोजन मे मीनू के अनुसार प्रत्येक दिन दिया जाता है।बच्चो के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास हो इसका ख्याल रखते हुए सरकार दोपहर के भोजन पर विशेष ध्यान देकर बीच बीच मे निरीक्षण किया जाता है। दोपहर भोजन की व्यवस्था की निगरानी के लिए टीम गठित है। पोषण मेला का उद्देश्य है कि छात्र छात्राओं को विशेष जानकारी उपलब्ध कराया जाए।

रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा , डुमरिया

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 13, 2023