न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया गया कि गया नगर निगम द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूर्व से सभी वार्डो में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभ हुए पितृपक्ष मेला में देश विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों के आगमन को देखते हुए पांच फॉगिंग मशीन से मेला क्षेत्र एवं आवासन स्थलों में प्रतिदिन फॉगिंग कराया जा रहा है। मेला क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य वार्डों में 10 फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराया जा रहा है। उन्होंने बताया आईएमए हॉल, गया संग्रहालय, शहीद आरक्षित विद्यालय, गया कॉलेज, डंकन स्कूल, जीएस कन्या विद्यालय, संजय सिंह यादव कॉलेज, महेश सिंह यादव कॉलेज, महावीर स्कूल इत्यादि आवासन स्थलों एवं मेला क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग, ब्लीचिंग एवं एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया जा रहा है।

Categorized in:

Health,

Last Update: October 6, 2023