वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रविवार को आरपीएफ टास्क टीम के स्टाफ आरक्षी विकास कुमार को ड्यूटी के दौरान एक अद स्काई ब्लू रंग का पोको कंपनी का एंड्रॉयड फोन गया स्टेशन के पीएफ एरिया पर मिला। जिसे लेकर पोस्ट पर जमा किए। इसी क्रम में फोन पर मोबाइल नंबर 9734752 622 से फोन आया जिनके द्वारा बताया गया कि मैं दिलीप शाह बोल रहा हूं। यह फोन मेरे भाई सत्यनारायण साव का है। कहीं गिर गया था। उनके द्वारा मोबाइल के बारे में सही सूचना देने पर बताया गया की रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर आकर आप अपना मोबाइल फोन प्राप्त करें। तत्पश्चात मोबाइल मालिक सत्यनारायण साव पिता अनंत शाव गांव माझीडीह थाना कोटशिला जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल मोबाइल नंबर 8768484193 आधार नंबर 86541 8591183 के साथ पोस्ट पर उपस्थित हुए। जिनका पहचान व पता सत्यापन उपरांत इन्हें इनका पोको कंपनी का एंड्रॉयड फोन सही सलामत सत्यनारायण साव को सुपुर्द किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य ₹10,000 आका गया।