न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आरपीएफ़ की टीम ने मंगलवार को ट्रेन से चुराए गए गेहूं, रेलवे की सामग्री व शराब के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ़ के गया पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि मानपुर स्टेशन द्वारा सड़क मार्ग जाने के क्रम में मानपुर स्टेशन के उत्तर स्थित ग्राम धनकुट्टी गेरे के मुख्य सड़क मार्ग पर देखा गया कि सड़क के बाएं किनारे एक तीन पहिया वाहन पर कुछ बजनी सामान लोड किया जा रहा था। अचानक गश्ती दल के द्वारा सरकारी वाहन को वहां पर रोका गया, गाड़ी के रुकते ही एवं पुलिस बल के उतरते ही करीब 13 से 14 की संख्या में लोडिंग कार्य में संलग्न आदमी भागने लगे। भागते देखकर शक के आधार पर गश्ती दल में शामिल बल सदस्यों द्वारा दौड़कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछने पर अपना नाम गया शाह उर्फ जितेंद्र शाह उम्र 36 वर्ष पिता कृष्णा साहू पता तपसी थाना मुफस्सिल जिला गया एवं ऑटो विनय माझी उम्र 18 वर्ष पिता जीतन राम मांझी पता कचनाम थाना बेलागंज जिला गया बताया। टेंपो का पंजीकरण संख्या BR 02 GB- 6415 में 11 गेहूं का बोर पाया गया। साथ ही रेलवे के तीन टायबर पाया गया। आगे पूछताछ में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि मानपुर स्टेशन के लाइन संख्या पांच पर खड़ी लोडेड मालगाड़ी से कुल 12 सहयोगियों के द्वारा उपरोक्त मालगाड़ी में लदे गेहूं की बोरी को चुराकर प्राप्त किया गया है। जिसे लेकर जा रहा था। फरार लोगों में कमांडो कुमार पिता स्वर्गीय नंदू माझी पता गोलक्ष्मी गेरे थाना मुफस्सिल जिला गया, भालू माझी उम्र 22 वर्ष पिता स्वर्गीय जय राम मांझी, पंकज कुमार उम्र 23 वर्ष पिता बांद्रा माझी, गोगा मांझी उम्र 24 वर्ष पिता बभना माझी, बबलू माझी उर्फ भोसा पिता तुलसी माझी धनकुट्टी गेरे भुइंटोली थाना मुफस्सिल, फूटहवा माझी पिता नकुल माझी पता शिवचरण लेन मानपुर थाना बुनियादगंज, विकास कुमार उर्फ भगवा पिता जितेंद्र माझी पता मानपुर गेरे थाना बुनियादगंज, पंकज कुमार उर्फ चूहा पिता राजू प्रसाद पता कलाली रोड मानपुर पटवाटोली थाना बुनियादगंज, राजा कुमार उर्फ चाइयाँ पिता विलास चौधरी पता नवादा बस स्टैंड बस्ती खरखुरा थाना डेल्हा बताया। मौके पर जप्ति सूची बनाते हुए बरामद 11 गेहूं के बोरे एवं पिकअप वैन, साथ में रेल संपत्ति जप्त किया गया। उन्होंने बताया गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के निशानदेही पर मानपुर .ईश्वर चौधरी हाल्ट के बगल स्थित रिहाइसी इलाकों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई। बाद मौके से फरार तीन और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व जांच के क्रम में पाए तथ्यों के आधार पर खंजापुर स्थित कबाड़ के दुकान में छापेमारी कर एक कबाड़ दुकानदार सह रिसीवर मोहम्मद राजू मोहम्मद राजू उम्र 18 वर्ष पिता मोहम्मद तसलीम पता हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद पठान टोली थाना बुनियादगंज जिला गया को एक CST 9 प्लेट, एक अदद लोहे का चदरा एवं ओएचई वेट के साथ गिरफ्तार किया गया। अंत में एक की गिरफ्तारी स्थानीय थाना delha अंतर्गत खरखुरा कॉलोनी से किया गया। जिसे मोटरसाइकिल पंजीयन संख्या BR02A 3625 के साथ भागते हुए गिरफ्तार किया गया। शेष पांच अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई है। जिसे गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। इसके अलावा हटिया- पटना- पूर्णिया एक्सप्रेस से शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम विपिन और रविन्द्र है। दोनों जहानबाद जिले का निवासी है।

Categorized in:

Crime, Gaya, Railway,

Last Update: October 10, 2023

Tagged in: