न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर का 31वीं केंद्रीय परिषद सम्मेलन शुक्रवार को रेलवे सामुदायिक भवन, गया में आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मध्य रेल के सभी पांच रेल मंडल के 53 शाखा से अध्यक्ष, सचिव व केंद्रीय परिषद के मेंबर शामिल हुए। सम्मेलन में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो रेलकर्मी कभी भी हड़ताल पर जा सकते हैं। वक्ताओं ने कहा कि एनपीएस के मुद्दे पर सभी रेलकर्मी एकजुट होकर इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ओपीएस लागू करने को लेकर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन(इसीआरकेयू) वोटिंग करवाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई रहती है और जो करीब 45% पेंशन देने की बात कह रही है तो इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओपीएस नहीं लागू किया जाता है तो रेल में लोकसभा चुनाव के पहले फिर एक बार हड़ताल होगा। पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन की रूपरेखा तैयार हो रही है आगामी चुनाव से पहले सरकार को नोटिस भेज दी जाएगी।

शहीद साथियों को श्रद्धांजलि और किया गया वृक्षारोपण

सर्वप्रथम ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के अध्यक्ष कामरेड डी के पांडे एवं महामंत्री कामरेड एस एन पी श्रीवास्तव कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण (अशोक का पेड़ ) लगाते हुए किया। तत्पश्चात 1960 ,1968 तथा 1974 के हड़ताल में शहीद हुए रेलवे के उन शहीदों की याद में शाहिद बेदी पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सह पी एन एम प्रभारी कामरेड मिथिलेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड डी के पांडे ने किया।

भारतवर्ष में 3 लाख चार हजार 143 पद रेलवे में रिक्त

केंद्रीय महामंत्री कामरेड एस एन पी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में केंद्रीय परिषद सदस्य की बैठक की महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि एक सदस्य को 500 सदस्य के वोट की शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की कुल संख्या संपूर्ण भारतवर्ष में 3,04,143 है जिसमें सर्वाधिक ग्रुप सी के 2 लाख 48 हजार 895 पद खाली हैं जिसमें संरक्षा कैटेगरी के तहत 53,178 पद खाली है ,नित्य रेलवे लाइनों का विस्तार दोहरी लाइन से तीसरी लाइन ,नए – नए खंड बन रहे हैं, रेल खंड का विद्युतीयकरण हो रहा है, नए-नए पदों का सृजन किया जा रहा है इससे साफ पता चलता है कि काम का बोझ बहुत अधिक है और उसके बाद भी कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ी है जो साफ दर्शाता है कि कर्मचारियों पर काम का दबाव जरूरत से ज्यादा है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम की शुरुआत एक नए भारत की शुरुआत का प्रतीक है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन इस 31 वे` केंद्रीय परिषद बैठक के माध्यम से युवा पीढ़ी के भविष्य को सशक्त बनाना के लिए रेलवे सहित अन्य सरकारी पदों के खाली पद को युद्ध स्तर पर भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग रखती है । साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष कां डी के पांडे ने कार्यरत युवा पीढ़ी के कर्मचारी के लिए बुढ़ापे के सहारे के रूप में नई पेंशन स्कीम समाप्त कर सभी को समुचित पुरानी पेंशन देना स्वीकार करने की भारत सरकार/ रेल मंत्रालय से मांग रखी। कामरेड मिथिलेश कुमार पी एन एम प्रभारी डीडीयू मंडल ने बताया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के सभी मंडलों के केंद्रीय परिषद सदस्य एवं शाखा सचिव इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं एवं यूनियन के नीति निर्धारण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया में कोई भी सम्मेलन निर्णायक स्तर पर जरूर पहुंचता है और आज नई पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की ओर एक और सकारात्मक कदम बढ़ाएगी। विभिन्न शाखाओ के शाखा मंत्री ने अपनी -अपनी शाखा के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को बखूबी रखा है उसे पर अवश्य अमल करवाया जाएगा।

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री अमित घोष हुए शामिल, हड़ताल का किया समर्थन

इस कार्यक्रम में ईस्टर्न रेलवे के महामंत्री अमित घोष साथ में दो कॉमरेड अमित दत्ता एवं मुखर्जी दा के साथ शिरकत किया। जिन्होंने भी एनपीएस के मुद्दे पर हड़ताल का समर्थन किया। जिनका जोरदार स्वागत किया गया। गया शाखा मंत्री मुकेश सिंह ने इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमेंटेनर के लिए प्रमोशन से 4200 ग्रेड पे की व्यवस्था, सिग्नल विभाग के लिए नाइट गैंग की व्यवस्था, टिकट चेकिंग स्टाफ को भी रनिंग कैटिगरी की व्यवस्था दिया जाए, एस पी ए डी होने पर रिमूवल फ्रॉम सर्विस बंद किया जाए, संरक्षण एवं जोखिम भत्ता दिया जाए, कुली भाइयों के लिए भी और विशेष व्यवस्था की आवश्यकता है।

इनकी भी भूमिका सराहनीय रही, कार्यक्रम को सफल बनाया

इस कार्यक्रम में आतिथ्य के रूप में गया शाखा के अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सचिव मुकेश सिंह संयुक्त सचिव उत्तम कुमार उपाध्याय अरुण कुमार ओझा अवधेश कुमार अजीत श्रीवास्तव बीके चौधरी संगठन मंत्री संजीत कुमार राजीव रंजन कुमार रवि राज कुणाल रंजन सीसीएस मनोज कुमार धीरज कुमार मोहम्मद जफर अली ड्राइवर शाखा पार्षद नित्यानंद प्रसाद दिलीप कुमार वीरेंद्र सिंह कुमार राहुल कुमार संत कुमार निराला श्रीनिवास सिंह विनोद कुमार सुमित कुमार बबलू कुमार नीरज कुमार अजय कुमार सिंह रविंद्र कुमार महिला शाखा अध्यक्ष नर्मदा शांडिल्य सचिव मुन्नी कुमारी प्रमोद कुमार पीयूष शर्मा अजय कुमार दीपक मिस्त्री अनिल कुमार रंजय कुमार सुजीत कुमार के अलावा बहुत सारे अन्य मंडलों से आए हुए शाखा सचिव अध्यक्ष एवं डेलीगेट शामिल थे।

Last Update: October 29, 2023

Tagged in:

,