न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के प्रारंभ हो जाने के बाद गयाजी में तीर्थयात्री पिंडदान और तर्पण करने के लिए अहले सुबह ही पिंडवेदी तक पहुंच रहे हैं। वहीं मोक्षदायिनी फल्गु में तर्पण करने वालों की संख्या में वृद्धि होगी। जिसे देखते हुए गया जिलापदधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम शुक्रवार को अर्ली मॉर्निंग में ही मेला क्षेत्र में जायजा लेने निकल पड़े। पहले तो एक आम आदमी की तरह ई रिक्शा पर सवार हो गए। साथ में इनके कोई बड़ा लाव लश्कर नहीं दिखाई दिए। इसके बाद डीएम विष्णुपद मंदिर, शमशान घाट, देवघाट, गजाधर घाट, गयाजी डैम सहित अन्य घाटों पर जाकर भीड़ और जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त की गई सुविधाओं का जायजा लिया।

इसके बाद एसडीआरएफ की टीम के नाव पर सवार होकर भीड़ और अन्य चीजों का जायजा लिया। वहीं तीर्थयात्रियों से उनका फीडबैक भी ले रहे हैं।

वृद्ध यात्री की सहायता प्रदान करते आरपीएफ़


वहीं दूसरी तरफ विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में विभिन्न प्रांतो से अलग अलग ट्रेनों से पिंडदान तर्पण करने गया स्टेशन आने वाले पुरुष और महिला श्रद्धालु यात्रियों की स्टेशन परिक्षेत्र से सुरक्षित पास करवाने के दौरान आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश निरीक्षक, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार, एएसआई राजेंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह और प्रतिनियुक्ति पर आए हुए अधिकारी और स्टाफ के द्वारा बुजुर्ग महिला और पुरुष तीर्थयात्रियों को सेवा ही संकल्प वाक्यांश को चरितार्थ करते हुए यथासंभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रेलवे स्टेशन से बाहर उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद की जा रही है।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 30, 2023