न्यूज शेयर करें

आगामी 20 और 21 अक्तूबर को बेलागंज के ऐतिहासिक धार्मिक और पर्यटक स्थल कोटेश्वर नाथ धाम में आयोजित होने वाली दो दिवसीय बाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव और विजयदशमी को बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के पड़ाव मैदान पर आयोजित रावण बध कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों जगहों का स्थल निरीक्षण किया। सदर एसडीओ किशलय श्रीवास्तव और डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिए। बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि आगामी 20 और 21 अक्तूबर को प्रखंड के ऐतिहासिक धार्मिक और पर्यटक स्थल कोटेश्वर नाथ धाम में बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय बाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाना तय हुआ है। वहीं प्रत्येक वर्ष की तरह विजयदशमी के दिन प्रखंड मुख्यालय के पड़ाव मैदान पर रावण बध कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

दोनों कार्यक्रमों की शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर वरीय अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान महोत्सव में स्टेज पंडाल का निर्माण, अतिथि, वीवीआईपी, दर्शक दीर्घा सहित अन्य सुविधाओं का ब्रेकेटिंग, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, चलंत शौचालय सहित दर्शकों और श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की गई। वहीं पड़ाव मैदान पर आयोजित रावण बध कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने को लेकर समीक्षा की गई। मौके पर सदर एसडीओ किशालय श्रीवास्तव, डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम, एएसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, स्थानीय बीडीओ कुंदन कुमार, बीपीआरओ स्मिता कुमारी, रावण बध कार्यक्रम आयोजन समिति के रघुवंश त्रिपाठी, विपिन कुमार आदि लोग मौजूद थे।

अजीत कुमार ,बेलागंज

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 18, 2023