न्यूज शेयर करें


टिकारी संवाददाता: गया मे रह रहे टिकारी प्रखंड अंतर्गत लाव गांव के निवासी आचार्य मुकेश नारायण का बुधवार की शाम अचानक निधन हो गया। वे 38 वर्ष के थे और अपने पिता उमेश सिंह के इकलौते पुत्र थे। निधन के बाद वृद्ध माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। आचार्य नारायण की एकमात्र संतान बेटी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वे किसी श्रद्धालु के घर नवरात्र का पाठ कर दोपहर बाद आवास पर लौटे थे। कुछ देर बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी और शाम में मौत हो गयी। उनके साथ रह रही पत्नी और पुत्री कुछ समझ या कर पाती प्राण पखेरू उड़ गया।

घटना की सूचना के बाद अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ आवास पर पहुंचे चचेरे भाई पंकज शर्मा ने शवयात्रा की तैयारी कराई और देर रात गया के विष्णुपद स्थित अस्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। आचार्य नारायण के पुत्र नही होने की स्थिति मे चचेरे भाई श्री शर्मा ने ही उन्हें मुखाग्नि दी। शवयात्रा से लेकर अंतिम संस्कार तक मानपुर के सम्मानित इलायची बाबा, स्कूल संचालक पप्पू सिंह, लव सिंह, जानेमाने चिकित्सक डा. नीरज कुमार, कुश सिंह, कथावाचक देवकीनंदन, लाव पंचायत के मुखिया बुलेट बाबा, विकास कुमार सहित परिजन व दर्जनों लोग मौजूद थे।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 19, 2023