न्यूज शेयर करें

कोंच प्रखंड के कोंच थाना क्षेत्र केर पंचायत अंतर्गत कैलाश मठ में विद्युत करंट के चपेट में आने से गुरुवार की सुबह एक किसान घायल हो गया और इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम कैलाश मठ के सुरेन्द्र यादव उम्र 50 वर्ष पिता स्व. बेनी यादव गांव के बधार में खेत देखने के लिए निकला था। तभी खेत के मेढ पर 11 हजार केबीए के बिजली की तार गिरा हुआ था। मेढ पर धान के डंठल गिरे रहने के कारण बिजली की तार नजर नहीं आया और तार के चपेट में आने से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से विद्युत विभाग को फोन कर बिजली काटी गई और घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल टिकारी में ईलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि मृतक के छ: पूत्री व एक पूत्र है। जिसमें एक पुत्री की मौत भी विगत वर्ष घरेलू बिजली के चपेट में आने से हो गया था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इधर कोंच पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेजा और पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।इधर, केर पंचायत के मुखिया शशि कुमार ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्ठि के तहत तीन हजार रुपए दिया है।

रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 26, 2023