वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर में नकली सॉस के एक ठिकाने पर छापेमारी शनिवार को की गई। जहां से 404 बोतल सॉस जब्त कर लिया गया है। अब इसके सैम्पल को जांच के लिए पटना स्थित लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत दखिण दरवाजा चाँदचौरा मोहल्ले में एक गोदाम में फूड इंस्पेक्टर मुकेश कश्यप ने छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि मेसर्स चिंटू कुमार के गोदाम से कीचन किंग एवं अन्य ब्रांड के 404 बोतल सॉस जब्त किया गया है। नूडल्स भी जब्त करते हुए दोनों के नमूने को जांच के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि शहर के हर चौक चौराहे तथा फ़ास्ट फूड की दुकानें हैं। जहां आए दिन हजारों की संख्या में लोग फास्टफूड खाने को जाते हैं। इन फास्टफूड में चौमिन चिल्ली ऐसे आइटम हैं, जिसका उपभोग लोग करते हैं। जिसमें सॉस का प्रयोग किया जाता है। ये सॉस कितना उत्तम है ये तो फूड सेफ्टी से जुड़े लोगों को ही पता चलता है जब इसकी जांच लैब में होती है। जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया कि पितृपक्ष मेला के मद्देनजर छापेमारी में यह मामला सामने आया है। मेसर्स चिंटू कुमार के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।