न्यूज शेयर करें

कोंच। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी…ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल निश्चय योजना के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के उपरांत पाए गए तथ्यों का निष्पादन करना था। बीडीओ बिपुल भारद्वाज ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य लोगों में योजनाओं के प्रति जागरुकता के साथ पारदर्शिता लाना है। जन सुनवाई के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन, उद्देश्य एवं अधिकारों पर चर्चा की गई। योजनाओं को सख्ती से लागू करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख मणि देवी, मनरेगा पदाधिकारी निरंजन कुमार समेत प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता उपस्थित हुए।

महताब अंसारी , कोंच

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 22, 2023