न्यूज शेयर करें

स्नातक और स्नातकोत्तर के 1142 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी में आयोजित दीक्षांत समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में विश्वविद्यालय परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि विवि में राष्ट्रपति का पहली बार आगमन हो रहा है और विजिटर (कुलाध्यक्ष) के रूप में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने राष्ट्रपति के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आगमन विश्वविद्यालय के साथ मगध क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं चांसलर डा. सी. पी. ठाकुर के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

दीक्षांत समारोह मे स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 1142 उत्तीर्ण छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर 2:45 बजे होगा और शाम 4:00 बजे समाप्त होगा। समारोह के दौरान टॉपर्स को डिग्री के साथ-साथ चांसलर गोल्ड मेडल, स्कूल गोल्ड मेडल एवं डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। समारोह में 103 स्वर्ण पदकों में से 66 छात्राओं को दिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2016-18 से अंकिता कुमारी (एमएससी लाइफ साइंस) और सान्या दरख्शां किश्वर (इंटीग्रेटेड बीएससी एलएलबी) को तीन श्रेणियों चांसलर, स्कूल और विभाग स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह शैक्षणिक सत्र 2017-19 से फरजाना नवशीन (एमएससी बायोटेक्नोलॉजी) और नवनीत कुमार (इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी), शैक्षणिक सत्र 2018-20 से प्राची कुमार (इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड) और शिवम पांडे (एमएससी कंप्यूटर साइंस) को तीन श्रेणियों में पदक प्रदान किया जाएगा। वहीं कुछ छात्रों को स्कूल स्वर्ण पदक और डिपार्टमेंट स्वर्ण पदक दिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2016-18 से स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में सुधा सिन्हा (इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड), आयुष आनंद (एमए कम्युनिकेशन एंड मीडिया), कुमारी अंकिता (एमए इंग्लिश), राबिया फातिमा (एमए साइकोलॉजी), रीता कुमारी (एमए सोशियोलॉजी) और प्रियांशु प्रिया (एमएससी कंप्यूटर साइंस), शैक्षणिक सत्र 2017-19 से छात्रा रोमा कुमारी (इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड), एलिजाबेथ चिरायिल (एमए साइकोलॉजी), सौरभ तिवारी (एमए कम्युनिकेशन एंड मीडिया), अफशा परवेज़ (एमए डेवलपमेंट स्टडीज), कुमारी प्रज्ञा (एमए हिंदी) और निमिषा एन जोस (एमएससी स्टेटिस्टिक्स) स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2016-18 से रॉबिन विंसेंट (इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी), प्रेरणा प्रिया (एमए डेवलपमेंट स्टडीज), अपर्णा कुमारी (एमए इंग्लिश), रवि रंजन कुमार (एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), पीयूष आनंद (एमए साइकोलॉजी), संजय कुमार मोहंती (एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स), ट्विंकल गोराई (एमएससी केमिस्ट्री) और अदिति (मास्टर ऑफ कॉमर्स) ने स्वर्ण पदक के दावेदार है। इसके अलावे अलग अलग विषय व क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण व अन्य पदक प्रदान किए जाएंगे।

Categorized in:

National,

Last Update: October 19, 2023