
टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के विधि संकाय के प्रोबोनो क्लब द्वारा शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के लिए एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शामिल प्रतिभागियो ने शिक्षा का अधिकार, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह आदि जैसे सामाजिक मुद्दों पर पोस्टर बनाया। क्लब के नोडल अधिकारी डा. देव नारायण सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 30 छात्रों ने भाग लिया और पोस्टर के माध्यम अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के द्वारा बनाए गए पोस्टर इन अहम मुद्दों को कलात्मक रूप से दर्शाते हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने समाज में महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया और सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया।

जन संपर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा. कुमारी नीतू, डा. अनुज लुगुन, डा. मनी प्रताप, डा. अनुज मिश्रा, डा. प्रियरंजन आदि ने निभाई। डा. सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को क्लब द्वारा विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।