न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

File photo

गयाजी में पितृपक्ष मेला 2023 का आयोजन 28 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित है। विश्वप्रसिद्ध इस मेला अवधि में आने वाले लोगों की हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां मेला को लेकर की गई और की जा चुकी तैयारी को देख चुके हैं। संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में गया जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम हर पल कार्यों की निगरानी कर रहे हैं ताकि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी आलोक में डीएम बुधवार की रात गया शहर के उन क्षेत्रों में प्रकाश की व्यवस्थाओं को देखेंगे, जहां जहां पिंडदान करने के लिए देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री सड़क मार्ग से गुजरेंगे। 

एडीएम ने अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिए निर्देश

वरीय उपसमाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन अभिषेक कुमार ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर संबंधित अधिकारियों को डीएम द्वारा किए जाने वाले प्रकाश व्यवस्था के अवलोकन को लेकर निरीक्षण के वक्त साथ रहने को कहा है। श्री कुमार के अनुसार पीपी मेला के अवसर पर काफी संख्या में तीर्थयात्री अपने पूर्वजों के मोक्ष की प्राप्ति हेतु पिण्डदान व तर्पण करने गया आते है। उन्होंने कहा है कि तीर्थयात्रियों के सुविधा हेतु मेला क्षेत्र एवं गया शहर के अन्य स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण बुधवार को रात 9:00 बजे रात्रि में जिला पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। जिसमें अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य बताया है।

रूट चार्ट इस प्रकार है, जिधर से डीएम निकलेंगे अवलोकन करने

जिलाधिकारी आवास से गया कॉलेज-सिकड़िया मोड़- 05 नंबर गेट-घुघडीटाड बाईपास मोड़- सीताकुण्ड-सीता पथ गयाजी- विष्णुपद मंदिर-समीर तक्या मोड़- गेवाल बिगहा मोड होते हुए पुनः जिलाधिकारी आवास तक। इस बीच संभावना है कि डीएम रामशिला-प्रेतशिला रोड में भी प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन करेंगे। इस मार्ग पर पहास्वर मोड़-गौतमबुद्ध कुष्ठ अस्पताल-गांधी मोड़-छोटकी नवादा-बालाजी मोड़(दैनिक जागरण कार्यालय) से होते हुए गया-पटना रेलखंड के गोविंदपुर रेल समपार फाटक संख्या 63/बी तक भी डीएम निरीक्षण के लिए जा सकते हैं। इस मार्ग से होते हुए पिंडदान करने वाले तीर्थयात्री प्रेतशिला तक आना जाना करते हैं। इस मार्ग पर जगह बिजली के खंभे लगाए गए हैं। वहीं कुछ जगहों पर बिजली के पोल नहीं लगे रहने के कारण कुछ दूर तक शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। हालांकि रेल फाटक के पास प्रकाश की व्यवस्था है।

डीएम के साथ रहेंगे ये सभी पदाधिकारी

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, उप विकास आयुक्त, अमरेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती आरूप, वरीय उप समाहर्त्ता, विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, रवीन्द्र कुमार दिवाकर वरीय उप समाहर्त्ता, अमित राजन वरीय उप समाहर्त्ता, अमृता ओशो वरीय उप समाहर्त्ता, सुश्री आश्ना वरीय उप समाहर्ता, तनवीर आलम, जिला योजना पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता गया शहरी, विनोद कुमार, सहायक अभियंता, नगर निगम, प्रेमनाथ टईया, अन्नतधीश अमन, मणिलाल बारिक, महेश लाल गुप्त।

वार्ड पार्षद का डीएम से आग्रह

इस संबंध में वार्ड नं 04 की पार्षद अनुपमा कुमारी का कहना है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा रामशिला-प्रेतशिला मार्ग में कुछ और बिजली के पोल लगाकर प्रकाश की व्यवस्था कर दी जाती है तो इससे पिंडदान को गयाजी आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने डीएम का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस मार्ग पर भी प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन करने का आग्रह डीएम से किया हैं।