
गया जिले में किसान भाई एक तरफ अल्पवृष्टि से परेशान है। वही दूसरी तरफ अगर कभी कभार बारिश हुई तो वज्रपात के कारण मौत का शिकार भी बनना पड़ रहा है। हाल के दिनों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के कई मामले सामने आ रहे है। जिसमे कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गया के डुमरिया प्रखंड में रविवार दोपहर से हो रही बारिश के दौरान हुई वज्रपात के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शाम 4बजे की बताई जा रही है। समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने फोन पर सूचना दिया की सेवरा पंचायत के नगहरी निवासी 52 वर्षीय प्रमोद चंद्रवंशी अपने जानवर और खेती देखने बांध की तरफ गए हुए थे , तभी बारिश होने पर अपना घर वापस आ रहे थे , इसी बीच वज्रपात होने से व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देने के बाद अंचल नाजिर आकर पीड़ित परिजन से मिले और मैगरा थाना को सूचना दिया गया। मृत व्यक्ति के शव को पोस्मार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेजा गया।
दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया