न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मीरा बिगहा हाल्ट के पास रुकी गया-पटना मेमू ट्रेन

गया-पटना रेलखंड पर सोमवार की अल सुबह ओवरहेड का तार टूट गया। जिसके कारण इस रेलखंड पर अप एवं डाउन दोनों दिशा में ट्रेनों का परिचालन बाधित पड़ गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-पटना रेलखंड के बेलागंज स्टेशन से आगे अल सुबह ओवरहेड का तार टूट जाने के कारण गया से सुबह 4:45 बजे खुली गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन मीरा बीघा हाल्ट के पहले आउटर सिग्नल पर रोक दिया गया। करीब दो घँटे से ट्रेन यहीं पर रुकी हुई है। इस ट्रेन के यात्रियों को यह नहीं बताया जा रहा है कि आखिर क्यों ट्रेन रुकी हुई है। कई यात्री जो समय से अपने गंतव्य स्टेशनों के लिए इस ट्रेन से यात्रा पर हैं वे काफी परेशान हैं। एक यात्री ने दूरभाष पर magadhlive को बताया कि वे एक मरीज को लेकर पटना जाने के लिए इस ट्रेन से सफर कर रहे हैं लेकिन समय से चिकित्सक के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं। इधर रेलवे सूत्रों ने बताया करीब 7:10बजे के आसपास अप दिशा में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। डाउन दिशा की ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की दिशा में टीआरडी विभाग(कर्षण) के कर्मचारी लगे हुए हैं। उम्मीद है कि 8:00 तक डाउन दिशा की ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाए। परिचालन बाधित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

Categorized in:

Gaya, Jehanabad, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: September 18, 2023