न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा लेकर मकान नहीं बनाने वाले लाभार्थियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिफॉल्टर लाभार्थियों पर नीलाम पत्र वाद दायर करते हुए पैसों की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। मकान बनाने के लिए अंतिम रूप से दो सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। टिकारी प्रखंड में वित्तिय वर्ष 2021-22 में 4401 लाभार्थियों का चयन किया गया था। सभी लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गई थी। जिसमे 3526 लाभार्थियों ने मकान निर्माण का काम पूरा कर लिया है। जबकि 475 लाभार्थियों ने अब तक मकान का निर्माण का काम पूरा नहीं किया है। नोटिस दिये जाने के बाद भी मकान नहीं बनाने वाले लाभार्थियों से अब पैसों की वसूली की तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 173 लाभार्थियों ने पहली किस्त की राशि और 473 लाभार्थियों ने दूसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी मकान का निर्माण पूरा नहीं किया है। चिन्हित किये गए लाभार्थियों को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था।

नीरज आनंद , बीडीओ , टिकारी

नोटिस मिलने के बाद भी मकान नहीं बनाने वाले लाभार्थियों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कर पैसों की वसूली से पहले इन्हें दो सप्ताह का समय दिया गया है। दो सप्ताह के भीतर मकान बना लेने वाले लाभार्थी कार्रवाई से बच सकते हैं।  इन पंचायतों में अधूरा है योजना प्रखंड अंतर्गत आमाकुआं के तीन, भोरी के 44, चैता के 35, छठवां के 21, दिघौरा के 22, डिहुरा के सात, जलालपुर के 43, केसपा के 50, खनेटू के 52, लाव के 36, महमन्ना के 50, मऊ के 39, मुसी के दो, नेपा के आठ, नोनी के 54, पलुहड़ के चार, पुरा के 18, रुपसपुर के नौ, संडा के 56, शिवनगर के 37 और सिमुआरा के 14 लाभार्थियों ने मकान का निर्माण पूरा नहीं किया है।  बयान  पैसा लेकर अब तक मकान नहीं बनाने वाले लाभार्थियों को दो सप्ताह का समय दिया गया है। दो सप्ताह में मकान का निर्माण पूरा नहीं करने पर नीलाम पत्र  वाद दायर कर पैसों की वसूली की जाएगी।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 13, 2023