न्यूज शेयर करें

गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार की सुबह एनआईए की टीम गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की है। छापेमारी पूर्व जिला पार्षद राजू यादव उर्फ राजू जाट के आवास पर हुई है। हालांकि एनआईए टीम के आने की भनक लगते ही राजू यादव भाग निकला है। बताया जा रहा है की राजू यादव पर नक्सली संगठन को सहयोग करने का आरोप है। छापेमारी टीम ने घर में प्रवेश करने से पहले घर वालों को कहा था कि इस घर में एक नक्सली छिपा हुआ है। इस पर घर वालों ने तलाशी की अनुमति दी। एनआईए की टीम ने घर की तलाशी ली लेकिन घर से न तो कोई नक्सली या फिर कोई हथियार नही बरामद हो पाया है।

राजू यादव का भाई

घरवालों ने बताया कि टीम एक डायरी अपने साथ ले गई है। इधर, एनआईए की टीम राजू यादव के पैतृक गांव आंती थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में पूर्व जिला पार्षद राजू यादव के घर पर भी छापेमारी में की है। पूर्व जिला पार्षद राजू यादव के घर पर सुबह करीब 5 बजे एनआईए की टीम ने छापा मारा जो करीब तीन घंटे से अधिक तक चला जिसमें एनआईए की टीम को कुछ भी प्राप्त नहीं होने की खबर है। इस संबंध में एनआईए की टीम ने फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज किया है।

Categorized in:

Bihar, Crime, Gaya,

Last Update: November 23, 2023